उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हावड़ा की तरह फसाड लाइटिंग से जगमगाएगा डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज

उत्तराखंड का डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज व कोलकाता के हावड़ा ब्रिज के समान जगमाएगा.

डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज
डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज

By

Published : Feb 6, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 10:24 AM IST

टिहरीः देवभूमि में टिहरी झील पर बन रहा डोबरा-चांठी सस्पेंशन ब्रिज भी अब कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तर्ज पर जगमगाएगा. उत्तराखंड में पहली बार दिल्ली के संसद भवन और सिग्नेचर ब्रिज व कोलकाता में हावड़ा ब्रिज पर लगी जैसे लाइट डोबरा चांठी पुल पर लगाई जाएंगी.

डोबरा-चांठी पुल को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए इस पर पांच करोड़ की लागत से अत्याधुनिक फसाड लाइटिंग सिस्टम भी लगाया जा रहा है. सहायक अभियंता गिरीश पैन्यूली ने बताया कि लाइटिंग सिस्टम में 20 तरह की थीम अपलोड की जाएगी. जिससे होली, दिवाली, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि महत्वपूर्ण मौकों पर पुल उसी तरह की रोशनी में जगमग रहेगा.

वहीं, डोबरा-चांठी उत्तराखंड का पहला ऐसा पुल है जिस पर फसाड लाइट लगाई जा रही है. ऐसे में लोनिवि की इलेक्ट्रिकल विंग ने इस पर तेजी से काम भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि मार्च से पहले लाइटिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. डोबरा-चांठी पुल के प्रोजेक्ट एसएस मखलोगा ने बताया कि फसाड लाइट विशेष प्रकार लाइट होती है. वह जिस स्थान पर लगती है, उसी पर फोकस रहती है. यानी इसकी रौशनी इधर-उधर नहीं बिखरती.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वर्ल्ड बैंक की मदद से सुधरेंगे ITI के हालात, बनेंगे विश्वस्तरीय

दिल्ली में संसद भवन, सिग्नेचर ब्रिज और कोलकाता में हावड़ा ब्रिज पर यह लाइट लगी है. वहीं, उत्तराखंड में पहली बार किसी पुल पर यह लाइट लगाई जा रही है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details