टिहरी: डोबरा चांठी पुल इन दिनों सेल्फी जोन बन गया है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग निर्माणाधीन पुल के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर सेल्फी खींच रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण एजेंसी ने पुल पर किसी भी कर्मी की तैनाती नहीं की है. जिसके चलते पुल पर हादसा होने की संभावना लगातार बनी हुई है.
बता दें कि प्रताप नगर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला डोबरा चांठी पुल इन दिनों निर्माणाधीन है, लेकिन निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते लोगों ने पुल को सेल्फी जोन में तब्दील कर दिया है. यहां से गुजरने वाले लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में जाकर सेल्फी खींच रहे हैं. जिसके चलते लगातार हादसे की संभावना बनी हुई है.