टिहरी: 16 फरवरी से शुरू होने वाले टिहरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया जिलाधिकारी ईवा आशीष पहुंचीं और मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गंगा आरती स्थल, मुख्य पांडाल, स्टेज, स्टॉल सहित साहसिक खेल गतिविधियों हेतु चिन्हित भूमि/स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार साहसिक खेल गतिविधियों में आर्मी, बीएसएफ एवं आईटीबीपी के द्वारा भी प्रतिभाग किए जा रहा है, जो कि बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है. इसके साथ ही डीएम ने बताया कि टिहरी महोत्सव को नेचुरल लुक दिए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत मुख्य पंडाल, स्टेज और प्रवेशद्वार को बुरांश के फूलों सजाया जाएगा.
महोत्सव में पहाड़ी शैली के घर बनाकर गांव की संस्कृति और वेशभूषा को भी दर्शाया जाएगा. टिहरी महोत्सव में आने वाले सैलानियों को बड़डू की दाल व भात, बद्री गाय के दूध की चाय जैसी दिनचर्चा को भी प्रदर्शित किया जाएगा.