उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानें कैसी हैं टिहरी महोत्सव की तैयारियां, बुरांश के फूलों से तैयार होगा प्रवेशद्वार - tehri mahotsav 2021 News

टिहरी महोत्सव की तैयारियों का डीएम ने जायजा लिया. टिहरी महोत्सव में पांडाल, स्टेज और प्रवेश द्वारों को बुरांश के फूलों से सजाया जाएगा.

preparations for Tehri Festival
टिहरी महोत्सव की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

By

Published : Feb 2, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 2:29 PM IST

टिहरी: 16 फरवरी से शुरू होने वाले टिहरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया जिलाधिकारी ईवा आशीष पहुंचीं और मौके का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गंगा आरती स्थल, मुख्य पांडाल, स्टेज, स्टॉल सहित साहसिक खेल गतिविधियों हेतु चिन्हित भूमि/स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार साहसिक खेल गतिविधियों में आर्मी, बीएसएफ एवं आईटीबीपी के द्वारा भी प्रतिभाग किए जा रहा है, जो कि बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट है. इसके साथ ही डीएम ने बताया कि टिहरी महोत्सव को नेचुरल लुक दिए जाने का भी प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत मुख्य पंडाल, स्टेज और प्रवेशद्वार को बुरांश के फूलों सजाया जाएगा.

डीएम ने टिहरी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया.

महोत्सव में पहाड़ी शैली के घर बनाकर गांव की संस्कृति और वेशभूषा को भी दर्शाया जाएगा. टिहरी महोत्सव में आने वाले सैलानियों को बड़डू की दाल व भात, बद्री गाय के दूध की चाय जैसी दिनचर्चा को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:4 मार्च को गैरसैंण में पेश होगा प्रदेश का बजट, कुंभ पर SOP जल्द

जिलाधिकारी को बताया कि साहसिक खेलों के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों के लिए साइड सेलेक्शन कर लिया गया है, जिसमें पैराग्लाइडिंग, स्काइडाइविंग जैसे करतब के प्रदर्शन के लिए सेनाओं के प्रशिक्षित जवान तैयार हैं. साथ ही हॉट एयर बैलून, फिश एंगलिंग, स्कूबा डाइविंग, मिक्की माउस, पहाड़ी शैली के सेल्फी प्वाइंट के सेट लगाने को लेकर भी चर्चा हुई.

गौर हो कि आगामी 16-17 फरवरी को दो दिवसीय टिहरी महोत्सव होगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी महोत्सव में शामिल होंगे.

Last Updated : Feb 3, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details