टिहरी :जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जाखणीधार के कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां स्वास्थ्य और राजस्व कर्मचारियों की लापरवाह कार्यशैली दिखाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा डॉक्टर नियमित रूप से कंटेनमेंट जोन के ग्रामीणों का जांच करें, साथ ही राजस्व कर्मचारी कंटेनमेंट जोन में आवाजाही बंद करने के लिए सजग रहें.
DM मंगेश घिल्डियाल ने किया कंटेनमेंट जोन झेलम का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - covid-19
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जाखणीधार तहसील के कंटेनमेंट जोन झेलम और चौंड का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि डॉक्टर नियमित रूप से कंटेनमेंट जोन के ग्रामीणों की जांच करें, साथ ही राजस्व कर्मचारी कंटेनमेंट जोन में आवाजाही बंद करने के लिए सजग रहें.
DM मंगेश घिल्डियाल ने किया कंटेनमेंट जोन झेलम का निरीक्षण
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ये भी कहा कि अगर इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही हुई, तो अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने गांव में पेयजल की समस्या उठाई, जिस पर डीएम ने ईई जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए. डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेटब जाखणीधार का भी निरीक्षण किया.