उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोड चौड़ीकरण में नरेंद्र नगर से चंबा तक मिली खामियां, DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार - डीएम मंगेश घिल्डियाल

जिलाधिरकारी मंगेश घिल्डियाल को एनएच-94 के चौड़ीकरण में लगातार कई शिकायतें मिल रही थी, जिस पर जिलाधिकारी ने नरेंद्र नगर से लेकर चंबा तक पैदल निरीक्षण किया.

Tehri Hindi News
टिहरी हिंदी न्यूज

By

Published : Aug 6, 2020, 7:35 AM IST

टिहरी: राष्ट्रीय राजमार्ग-94 के चौड़ीकरण से चंबा और नरेंद्र नगर की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को लगातार शिकायतें मिल रही हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने एनएच-94 नरेंद्र नगर से चंबा तक का निरीक्षण किया. साथ ही प्रभावित स्थानीय जनता की समस्याओं को भी सुना.

बता दें, नरेंद्र नगर से चंबा की जनता की शिकायत है कि निर्माणदायी कंपनी एमजीसीपीएल व बीआरओ के अधीनस्थ कार्यदायी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन द्वारा मानकों के विपरीत काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों की हितों को नजरअंदाज किया जा रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से की थी. जिस पर डीएम मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्र नगर से लेकर चंबा तक का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान मिली खामियां

नरेंद्रनगर डंपिंग जोन से रानीपोखरी मोटर मार्ग और फकोट-कटकोड मोटरमार्ग भी क्षतिग्रस्त है. इसके साथ ही खड़ी में निर्माणाधीन पुल की कम ऊंचाई के कारण गजा मोटर मार्ग का अलाइनमेंट में खामी आई है. जिस पर जिलाधिकारी ने भी हैरानगी जताते हुए कहा कि कंपनियों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य प्रथम दृश्य से मानकों के विपरीत होना प्रतीत हो रहा है. जिलाधिकारी ने लोनिवि की सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- महाकुंभ-2021 के लिए हरिद्वार तैयार, दीपक रावत बोले- रचेंगे इतिहास

वहीं, उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर को निर्माण के मानकों की समीक्षा के निर्देश भी मौके पर दिए गए. जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि जिन बिंदुओं पर कंपनियों को कार्रवाई निर्देश दिए गए हैं, उनकी निरंतर समीक्षा करें. निरीक्षण के दौरान बस्तियों से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल की निकासी के लिए नालियों का भी एक्का-दुक्का ही निर्माण होना पाया गया. जिस पर जिलाधिकारी ने निर्माणदायी कंपनियों को कड़ी फटकार लगाई. माउंट कर्मन स्कूल के पास पीपल के पेड़ को हटाए जाने की विधिवत कार्रवाई के निर्देश डीएफओ को दिए.

दुहाधर में सेवकराम नौटियाल के मकान के ऊपर की एनएच सुरक्षा दीवार की स्टडी व ज्ञान सिंह के मकान के पास से गुजरने वाले एनएच के डिजाइन की समीक्षा के भी निर्देश एसडीएम को दिए. फकोट में मोटरमार्ग के ऊपर अटके बड़े बोल्डर को प्राथमिकता से हटने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details