उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्यूआरटी कैंप में डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, गायब अधिकारियों से जवाब तलब - क्यूआरटी कैंप का आयोजन टिहरी

टिहरी में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम ने ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं को सुना गया. डीएम ने मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया.

qrt-camp-tehri
क्यूआरटी कैंप

By

Published : Jan 15, 2021, 7:49 AM IST

टिहरी:ओखलाखाल बारात घर में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम ने ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं को सुना. डीएम ने मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया. साथ ही कैंप में अनुपस्थित अधिकारियों को जवाब तलब करने के निर्देश दिए है.

क्यूआरटी कैंप में डीएम ने ग्रामीणों की 66 शिकायतों को सुना और मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया. कैंप में अनुपस्थित अधिकारी ईई सिंचाई बिजेंद्र कुमार व जिला पंचायत राज अधिकारी चमन राठौर के जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं.

कैंप में डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने विद्यालयी छात्रों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत स्कूल बैग भी वितरित किए. कैंप जनता की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. कैंप में अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, पूर्ति एवं विद्युत विभाग से संबंधित रही. जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने मोंटणा-भलड़ियाणा रज्जुमार्ग को चालू करवाने की मांग पर डीएम ने एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करवाने के निर्देश ईई लोनिवि चंबा को दिए.

पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएगी कांग्रेस, चार्टशीट बनाने के लिए कमेटी का गठन

ग्राम प्रधान ओखला व कंगसाली की नीला बिष्ट ने गांव में आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाए जाने की मांग की. जिस पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एवं एसडीएम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश डीएम ने दिए. विधवा पेंशन प्रकरण पर समाज कल्याण अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

डीएम ने ग्राम प्रधान ग्वाड़ प्रिया रावत के गांव में मनरेगा कार्यों की स्वीकृति एवं पेयजल टैंक निर्माण किए जाने को लेकर बीडीओ एवं संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए. इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर खाद, बीज, कृषि यंत्र व दवाओं का वितरण करने के साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को उपलब्ध करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details