टिहरी:ओखलाखाल बारात घर में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्यूआरटी कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीएम ने ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं को सुना. डीएम ने मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया. साथ ही कैंप में अनुपस्थित अधिकारियों को जवाब तलब करने के निर्देश दिए है.
क्यूआरटी कैंप में डीएम ने ग्रामीणों की 66 शिकायतों को सुना और मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया. कैंप में अनुपस्थित अधिकारी ईई सिंचाई बिजेंद्र कुमार व जिला पंचायत राज अधिकारी चमन राठौर के जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं.
कैंप में डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने विद्यालयी छात्रों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत स्कूल बैग भी वितरित किए. कैंप जनता की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. कैंप में अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, पूर्ति एवं विद्युत विभाग से संबंधित रही. जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने मोंटणा-भलड़ियाणा रज्जुमार्ग को चालू करवाने की मांग पर डीएम ने एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू करवाने के निर्देश ईई लोनिवि चंबा को दिए.