टिहरी: डीएम इवा श्रीवास्तव ने क्यूआरटी कैंपों में अनुपस्थित रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी का माह जनवरी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है. डीएम इवा ने बताया कि यदि अधिकारी संतोषजनक जबाब नहीं देते हैं तो अग्रिम विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
साथ ही डीएमने अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, महाप्रबंधक उद्योग को भविष्य में होने वाले क्यूआरटी कैम्पों में प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं. डीएम ने चेतावनी देते हुये कहा कि आदेश की अवहेलना पर वेतन आहरण पर रोक से साथ अन्य आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.