उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रताप नगर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डीएम ने जताई नाराजगी

टिहरी जिले में प्रताप नगर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही मनरेगा कार्यों में लापरवाही को लेकर भी डीएम ने संबंधित लोगों को फटकार लगाई.

टिहरी
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने किया निरीक्षण

By

Published : Aug 29, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:32 PM IST

नई टिहरी: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने प्रतापनगर तहसील एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने इस दौरान मनरेगा के काम की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुये डीडीओ को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिये. तहसील में रिकॉर्ड रूम में स्पष्ट रिकार्ड देने के निर्देश दिये. बीडीओ को एक माह में कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश देते हुये एडवर्स इंट्री की चेतावनी दी.

डीएम ने जताई नाराजगी.

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष, मेडिकल स्टोर, इमरजेंसी कक्ष व पैथोलॉजी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये. महिला व पुरुष वार्डों, कोल्ड चैन व वेक्सिनेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया. कोविड आइसोलेशन कक्षों को 24 घंटों तैयार रखने के निर्देश दिये.

डीएम ने विकासखंड कार्यालय निरीक्षण कर मनरेगा कार्यों की स्थिति का जायजा लिया. मनरेगा कामों की बदहाल स्थिति पर डीएम ने गहरी नाराजगी जाहिर की. वहीं, आलाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रतापनगर के 98 ग्राम पंचायतों में केवल 178 काम ही चल रहे हैं. जबकि, ब्लॉक के सबसे बड़े गांव कंडियाल गांव में एक साल में मात्र 10 लाख रुपए के काम हुये हैं.

ये भी पढ़े:टिहरी: एसडीआरएफ जवानों ने उफनती नदी में गाय का रेस्क्यू

डीएम ने कहा कि इस गांव में एक साल में 2 करोड़ के काम होने चाहिए थे. ऐसे में डीएम ने इस गांव को देखने वाले रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व जेई का वेतन रोकने के आदेश दिये हैं. वहीं, बीडीओ को एक माह का अल्टीमेटम देते हुय प्रगति लाने के निर्देश दिये. साथ ही प्रगति नहीं आने पर एडर्व इंट्री की चेतावनी दी.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचार नेट कनेक्टिविटी व्यवस्थाओं की खस्ता हालात को देखते हुये डीएम ने जनपद के सभी सीएससी को स्वान सेवा के माध्यम से जोड़े जाने के निर्देश दिये. इस मौके पर एसडीएम रज्जा अब्बास, तहसीलदार शंकर चौरसियालडा, कुलभूषण त्यागी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details