टिहरी:जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने नवनिर्मित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान ईसीआईएल (इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के तकनीकी विशेषज्ञों ने डीएम के सामने ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रस्तुतिकरण दिया गया.
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 20 सितंबर से ईवीएम मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) चल रही है, जो 10 से 12 दिनों तक जारी रहेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट के लिए नए वेयरहाउस भवन के बन जाने से मशीनों के रखरखाव और सुरक्षा में इजाफा होगा. मौके पर उपस्थित सहायक निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल शाह ने बताया कि वेयरहाउस में 1410 बैलेट यूनिट, 1310 कंट्रोल यूनिट और 1410 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं.