टिहरी:उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद सभी जिलों में चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने खास बातचीत की और जाना कि टिहरी जिले के अंतर्गत 6 विधानसभाओं में चुनाव करवाने के लिए टिहरी जिला प्रशासन की कैसी तैयारियां हैं.
डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, 8 जनवरी से आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है और जिले में आचार संहिता के तहत ही पूरी तैयारी चल रही है. जिले की सभी 6 विधानसभाओं में सभी जगहों पर सारे होर्डिंग्स, बैनर इत्यादि हटाए जा चुके हैं. जहां पर थोड़े बहुत रह चुके हैं, वहां पर भी हटाए जा रहे हैं.
पढ़ें-हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव
टिहरी जिले के सभी विधानसभाओं में धारा 144 लागू की गई है और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की गई है और उन्हें आचार संहिता के नियमों का अच्छी तरह से पालन करने को कहा गया है.
डीएम ने बताया कि, इस समय कोविड के नियमों का पालन करना भी जरूरी है, ऐसे में सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निष्पक्ष कार्य करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड का गठन भी हो चुका है जो सभी विधानसभाओं में पहुंच चुके हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जो चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.