उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में कैसी हैं चुनावी तैयारियां, जानें सीधे DM से, शिकायत करनी हो तो करें ये काम

टिहरी में चुनावी तैयारियों को लेकर DM ईवा आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी दी. उन्होंने बताया जिले की सभी 6 विधानसभाओं में सभी जगहों पर सारे होर्डिंग्स, बैनर इत्यादि हटाए जा चुके हैं. जहां पर थोड़े बहुत रह चुके हैं वहां पर भी हटाए जा रहे हैं.

dm-eva-ashish-tells-about-district-administration-preparations-to-conduct-elections-in-tehri
टिहरी जिले में चुनाव की तैयारियों को लेकर टिहरी DM ईवा आशीष श्रीवास्तव

By

Published : Jan 10, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:25 PM IST

टिहरी:उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद सभी जिलों में चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने खास बातचीत की और जाना कि टिहरी जिले के अंतर्गत 6 विधानसभाओं में चुनाव करवाने के लिए टिहरी जिला प्रशासन की कैसी तैयारियां हैं.

डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, 8 जनवरी से आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है और जिले में आचार संहिता के तहत ही पूरी तैयारी चल रही है. जिले की सभी 6 विधानसभाओं में सभी जगहों पर सारे होर्डिंग्स, बैनर इत्यादि हटाए जा चुके हैं. जहां पर थोड़े बहुत रह चुके हैं, वहां पर भी हटाए जा रहे हैं.

पढ़ें-हरीश रावत PC: शर्मनाक तरीके से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही सरकार, बनाना चाहती है शराबी चुनाव

टिहरी जिले के सभी विधानसभाओं में धारा 144 लागू की गई है और सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी की गई है और उन्हें आचार संहिता के नियमों का अच्छी तरह से पालन करने को कहा गया है.

चुनावी तैयारियों को लेकर टिहरी डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने खास बातचीत.

डीएम ने बताया कि, इस समय कोविड के नियमों का पालन करना भी जरूरी है, ऐसे में सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निष्पक्ष कार्य करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड का गठन भी हो चुका है जो सभी विधानसभाओं में पहुंच चुके हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जो चुनाव आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-जिसका था इंतजार वो घड़ी आ गई, अब जनता करेगी भाजपा को सत्ता से दूर: हरीश रावत

इसके साथ ही डीएम ने सी विजिल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एप से कोई भी व्यक्ति फोटो या वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है कि किसके द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के साफ निर्देश हैं कि सी विजिल ऐप में जो भी शिकायतें अपलोड की जाएंगी उस पर तत्काल कार्रवाई होगी. इसके साथ ही किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो 1950 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

सी विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन और जीपीएस वाला एंड्रायड स्मार्ट फोन जरूरी होगा. शिकायतकर्ता को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की एक तस्वीर या अधिक से अधिक दो मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर इस ऐप पर भेजना है. इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

पढ़ें-राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 की घोषणा, धसपड़ गांव को मिला 'बेस्ट विलेज पंचायत' का अवॉर्ड

टिहरी जिले की जानकारी: बता दें कि, टिहरी जिले में 1 लाख 32 हजार परिवार हैं. जिले में 5 लाख 29 हजार वोटर हैं. जिला प्रशासन ने 32 हजार परिवारों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा है और अन्य समस्त परिवारों को इस व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है ताकि निर्वाचन से जुड़ी जानकारियों को इस ग्रुप के माध्यम से शेयर किया जा सके.

Last Updated : Jan 10, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details