टिहरी:बेजान लकड़ी में जान डालने वाले दिनेश की प्रतिभा को देखकर टिहरी जिले की तेजतर्रार जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने मदद करने के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. उनका कहना है कि अब किसी भी प्रकार के संसाधनों का अभाव नहीं होने दिया जाएगा. डीएम की पहल से दिनेश बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि अब काष्ठकला सिमट कर नहीं रहेगी.
बता दें कि, टिहरी जिले में जाखणीधार ब्लॉक के जेलम गांव के दिनेश लाल काष्ठकला के जादूगर हैं. लकड़ी पर उनके हाथ चलते ही बेजान लकड़ी में मानो जान आ जाती है. काष्ठकला के धनी दिनेश लाल एक बार किसी वस्तु को देख लें तो वह लकड़ी से उस वस्तु का हूबहू मॉडल बना लेते हैं.
यही नहीं वह अब तक जेसीबी मशीन, घोड़ा, मंदिर, मकान, हवाई जहाज जैसे मनमोहक मॉडल बना चुके हैं और हाल ही में उन्होंने सबसे आकर्षक मॉडल डोबरा चांठी पुल का बनाया है. इसे खरीदने के लिए कई खरीदार सामने आ गए हैं. साथ ही डोबरा चांठी पुल के बनाए एक मॉडल को उन्होंने 70,000 रुपए में दिल्ली के व्यक्ति को बेचा है. दिनेश लाल की प्रतिभा का क्षेत्रवासी लोहा मानते हैं. वर्तमान में दिनेश लाल इस काष्ठकला के शौक को व्यवसाय बनाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी उनकी राह में रोड़ा बन रही है.