टिहरीःजिला पंचायत की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सड़क, नहर, प्रतिकर और पीएमजीएसवाई की बदहाल स्थिति के मामले छाये रहे. जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने बदहाल सड़कों को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सड़कों समेत महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिकारी मौके पर जाकर मुआयना नहीं करते हैं. सभी निर्माण कार्य ठेकेदारों के भरोसे चल रहे हैं. जिससे गुणवत्ता खराब हो रही है. वहीं, जिला पंचायत सदन में सीएमओ डॉ. सुमन आर्य के जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने पर भी खासा हो-हल्ला रहा.
जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने सीएमओ के फोन न उठाने पर मौके पर ही गैर जिम्मेदाराना रवैये के लिए आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सीएमओ की लचर कार्यप्रणाली के कारण कोरोना संकट से निपटने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बैठक में स्वरोजगार के नाम पर जिला प्लान को पर्याप्त मात्रा में धन उपलब्ध होने के बाद भी रोजगार न मुहैया कराने पर सदस्यों ने खासी नाराजगी जाहिर की. जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना ने कहा कि जिला प्लान के धन को स्वरोजगार के नाम पर ठिकाने नहीं लगाने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःचैंपियन को लेकर BJP पर हमलावर हुआ विपक्ष, कांग्रेस ने बताया बोझ
उन्होंने कहा कि समिति का गठन कर उद्यान व कृषि विभाग समेत सभी स्वरोजगार उपलब्ध कराने वाले सरकारी महकमों की जांच करवाकर धरातल पर किए गए कामों को परखा जाएगा. स्वरोजगार को लेकर सरकारी महकमों की खानापूर्ति सामने आ रही है. विभाग कागजी खानापूर्ति तक सीमित नजर आ रहे हैं. घनसाली के अखोड़ी में 27 करोड़ की लागत से बन रही 70 किमी की रिंग रोड को लेकर भी खासी नाराजगी देखी गई. जिसे लेकर सीडीओ अभिषेक रूहेला ने बताया कि रिंग रोड को लेकर डीएम ईवा श्रीवास्तव जांच करेंगी.