टिहरी:रानीचौरी में चल रहे एनजीओ की ओर से 70 से अधिक होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाले छात्रों को एक साथ ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए संबंधित एनजीओ को 31 मार्च तक बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
दरअसल प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य के लोगों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित न होने की एडवाइजरी जारी की है. उधर टिहरी जिले के रानीचौरी में एक एनजीओ की ओर से 70 से ज्यादा छात्रों को एक साथ एक कमरे में बैठा कर ट्रेनिंग दी जा रही थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल्स को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं.