उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- अधिकारियों को गाड़ी के पीछे बांधकर ले जाएंगे - BJP MLA disputed statement

टिहरी में बीजेपी विधायक ने विवादित बयान दिया है. घनसाली में विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा है कि पेयजल विभाग के अधिकारियों को गाड़ी के पीछे बांधकर ले जाएंगे.

Tehri BJP MLA Shakti Lal Shah
Tehri BJP MLA Shakti Lal Shah

By

Published : Apr 3, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 6:11 PM IST

टिहरी:विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे नेताओं की जुबान भी फिसलना शुरू हो गई है. घनसाली के भाजपा विधायक शक्ति लाल शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है. उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उन्होंने सही से काम नहीं किया तो वो उनको सबक सिखाएंगे और अपनी गाड़ी के पीछे बांधकर ले जाएंगे.

बीजेपी विधायक शक्ति लाल शाह का विवादित बयान.

दरअसल, नसाली विधानसभा में बीजेपी विधायक शक्तिलाल शाह ने एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे. तभी टिहरी में पानी की समस्या पर उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं का काम समय पर नहीं हुआ तो वो उनको सबक सिखाएंगे.

पढ़ें-राजधानी की सड़कें खतरा-ए-जान, संभल कर करें सफर

अब इसे सत्ता की हनक कहें या कुछ और एक बात तो साफ है कि शक्ति लाल शाह वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. साथ ही उनका यह बयान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details