धनौल्टी:पहाड़ी गीत देश ही नहीं विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यही कारण है कि समय समय पर पहाड़ी गीतों को सुनने की चाह रखने वाले प्रवासी भारतीय यह के कलाकारों को आमत्रित कर पहाड़ी गीतों का भरपूर मजा उठाते हैं. ऐसे ही उतराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक धनराज की आवाज आगामी एक मार्च को जन विकास समिति दुबई के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे गूंजेगी.
टिहरी जनपद के मदन नेगी में एक गरीब व साधारण परिवार में जन्मे धनराज शौर्य के गीतों को लोग बूख करते हैं. लोग धनराज शौर्य के गीतों के दीवाने हैं. धनराज ने अब तक "कमली बांद", "माया रौतेली", "कौशला भग्यानी", "झंगरयाली आंखी", "राणी तिलोगा" व "राधा रुक्मणी" जैसे कई सुपरहिट गीत गाये गये हैं.
इसी लोक प्रियता को देखते हुए संस्कृति के संरक्षण संवर्धन का काम कर रही दुबई में जन विकास समिति ने धनराज को दुबई बुलाया है. जन विकास समिति हर साल प्रवासी उत्तराखंडी लोगों के साथ दुबई में यह कार्यक्रम आयोजित करती है. इस साल यह आयोजन एक मार्च 2020 को शाम 6 बजे से लेकर रात 2 बजे तक किया जाएगा.
पढ़ें-घुड़सवार चैंपियन अर्शिया को राज्यपाल से मिला सम्मान, राष्ट्रीय स्तर पर दिखा चुकी हैं अपना जलवा
लोक गायक धनराज ने बताया की वे जनविकास समिति के बुलावे पर अपने साथियों के साथ 28 फरवरी को को दुबई के लिए प्रस्थान करेंगे. उन्होंने कहा की दुबई में जन विकास समिति इस प्रकार के आयोजनों को करवाकर लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में अपना अहम योगदान दे रही है. जिसको लेकर धनराज काफी उत्साहित हैं.