उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को धनौल्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा मांग पत्र

भागवत कथा में गए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मैं इस मौके पर केवल भगवान व भक्ति की बात करता हूं. ऐसे मौके पर राजनीति की बात करना ठीक नहीं है.

Agriculture Minister Subodh
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

By

Published : Apr 10, 2021, 11:07 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 11:12 AM IST

धनौल्टी: कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के टिहरी के कंडीसौड़ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मैण्डखाल के बगोड़ी गांव जाकर बीना जोशी व रमेश जोशी के बगोड़ी स्थित निवास पर भागवत कथा में सम्मलित हुए. इस दौरान लोगों ने उन्हें मांग पत्र भी सौंपा.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत.

निजी कार्यक्रम के तहत कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के टिहरी के कंडीसौड़ पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मैण्डखाल के बगोड़ी गांव जाकर बीना जोशी व रमेश जोशी के निवास पर भागवत कथा में सम्मलित हुए. इस दौरान लोगों ने उन्हें मांग पत्र भी सौंपा. लोगों ने स्यासूं के पास सागड़े तोक पर मठियाली झूलापुल बनाने की मांग उनके सामने रखी. साथ ही सुबोध उनियाल ने स्यासूं में रुककर प्रस्तावित पुल का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

पढ़ें-सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार

सुबोध उनियाल ने कहा कि वे इस मौके पर केवल भगवान व भक्ति की बात करेंगे. ऐसे मौके पर राजनीति की बात करना ठीक नहीं है. भागवत कथा प्यार सिखाती है और जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. इसे सुनकर शान्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि कथा समाज को सही दिशा देती है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details