धनौल्टी:27 अप्रैल को थाना नरेंद्रनगर में एक व्यक्ति ने अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं,एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने 2 चोरों को 24 घंटे के भीतर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को मानेंद्र सिंह नाम के युवक ने थाना नरेंद्रनगर में बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी. युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बस स्टैंड से उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश देना शुरू कर दिया.