उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

27 अप्रैल को एक व्यक्ति ने नरेंद्रनगर थाने में बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने CCTV कैमरों की मदद से 2 आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

dhanaulti
चोरी की बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 7:38 PM IST

धनौल्टी:27 अप्रैल को थाना नरेंद्रनगर में एक व्यक्ति ने अपनी मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं,एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर पुलिस ने 2 चोरों को 24 घंटे के भीतर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को मानेंद्र सिंह नाम के युवक ने थाना नरेंद्रनगर में बाइक चोरी होने की तहरीर दी थी. युवक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बस स्टैंड से उसकी मोटर साइकिल चोरी हो गई है. इसी कड़ी में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश देना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: यूपी के पूर्व DGP होशियार सिंह का कोरोना से निधन, काशीपुर में हुआ अंतिम संस्कार

पुलिस की टीम ने CCTV कैमरों की मदद से बाइक चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आदित्य सिंह रावत और अभिषेक कंडारी उर्फ भौरी बताया है. वहीं, पुलिस दोनों का का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details