धनौल्टी:वैश्विक महामारी कोरोना अब तेजी से पहाड़ी क्षेत्रों में पांव पसारने लगी है. जिसको लेकर लोग काफी चिन्तित नजर आ रहे हैं. जिसकी रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन के द्वारा लगतार प्रयास जारी हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने आवश्यक उपकरणों को क्रय करने के लिए 1 करोड़ रुपये की धनराशि दी है.
इस धनराशि का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम, संक्रमितों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित करने व स्थापित केंद्रों में आवश्यक संसाधन बेड, आक्सीजन सिलेंडर आदि जुटाने वे विशेष उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा.