धनौल्टीःटिहरी के धनौल्टी विधानसभा सीट से विधायक प्रीतम पंवार ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का हाल जाना. प्रीतम पंवार ने विकासखंड के कंनस्यूड़ इंडियान, जामणी मिस्त्रियाणा और घोन गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है. गांव में पेयजल व्यवस्था ठप है. गांव के सभी लोग सड़क किनारे लगे एक हैंडपंप पर निर्भर हैं. ऐसे में भीड़ इकठ्ठा होने से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इस समस्या के निदान के लिए जल संस्थान भी कुछ नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः गुर्जरों की मदद को आगे आया वन विभाग, पहुंचा रहा खाद्य सामग्री