उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chham Police Station Inauguration: कंडीसौड़ में शुरू हुआ छाम थाना, धनौल्टी विधायक ने किया उद्घाटन

टिहरी जिले में छाम थाने की शुरुआत हो गई है. धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह ने पूजा अर्चना कर छाम थाने का विधिवत उद्घाटन किया. जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता ने कंडीसौड़ में नया थाना खुलने पर खुशी जाहिर की है.

Inauguration of Chham Police Station
कंडीसौड़ में शुरू हुआ छाम थाना

By

Published : Feb 9, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 4:11 PM IST

कंडीसौड़ में शुरू हुआ छाम थाना.

धनौल्टी: टिहरी जनपद के कंडीसौड़ में छाम थाने की विधिवत शुरुआत हो चुकी है. एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर की मौजूदगी में धनौल्टी विधायक प्रीतम सिह पंवार ने छाम थाने का उद्घाटन किया. छाम थाने की जिम्मेदारी प्रदीप पंत को दी गई है. इस थाने के साथ ही जनपद में थानों की संख्या 12 हो चुकी है. जनवरी 2013 में शासन द्वारा कंडीसैंण तहसील की स्वीकृति प्रदान की गई थी.

कंडीसैंण तहसील अबतक राज्य की एक मात्र तहसील थी जो कि पूर्ण रूप से राजस्व पुलिस के अधीन थी. तहसील क्षेत्र में 12 पटवारी क्षेत्रों में तीन पट्टियों के 118 राजस्व ग्राम शामिल हैं. तहसील क्षेत्र के सभी 118 राजस्व गांवों के साथ लगभग 48 किमी ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग NH-94 नौ राजस्व पुलिस क्षेत्रों से होकर गुजरता है. राजस्व पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती चारधाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात नियंत्रण करना, कानून व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था बड़ा विषय था.

तहसील क्षेत्र की तलहटी की तरफ लगभग 28 किमी लंबी टिहरी बांध झील है. जिस पर नजर रखना भी राजस्व पुलिस की जिम्मेदारी थी. राजस्व पुलिस के सीमित संसाधन, राजस्व उपनिरीक्षकों के रिक्त पदों के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाली वाहन दुर्घटनाओं, व क्षेत्र मे घटित कुछ अपराधिक घटनाओं के मामलों मे रेगुलर पुलिस की मदद ली जाती थी. इन सभी मामलों के चलते समय-समय पर रेगुलर पुलिस थाना खोले जाने की बात होती रही.

पढ़ें-हरिद्वार में 14 साल की लड़की के अश्लील फोटो किए वायरल, विरोध करने पर भाई को पीटा

इस मौके पर टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा हमारा फोकस शुरुआत में ड्रग्स, साइबर क्राइम, रोड सेफ्टी ड्राइविंग, महिला सुरक्षा पर ध्यान देना है. इसके लिए हम जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे. थाना खुलने के साथ थाने में थाना निरीक्षक प्रदीप पंत के साथ एक एसएसआई, एक महिला SI, तीन SI, एक हेड मोहर्रिर, 15 पुलिस कॉस्टेबल, 3 महिला कांस्टेबल सहित होमगार्ड के जवान होंगे.

Last Updated : Feb 9, 2023, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details