उत्तराखंड

uttarakhand

धनौल्टीः पर्यटकों के लिए खुला ईको पार्क, प्रवेश शुल्क में बढ़ोत्तरी

By

Published : Oct 15, 2020, 6:28 PM IST

करीब 6 महीने के बाद धनौल्टी का इको पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, इस बार पार्क के प्रवेश शुल्क में भी बढ़ोत्तरी की गई है.

dhanaulti eco park
धनौल्टी इको पार्क

धनौल्टीः पर्यटन नगरी धनौल्टी के इको पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. आज से पर्यटक ईको पार्क के मखमली घास, हरियाली और ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ आदि दीदार का कर सकेंगे. साथ ही ठंडी आवोहवा का आंनद भी ले सकेंगे. वहीं, पार्क के खुलने के बाद स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि अब उनकी जिंदगी पटरी पर लौटेगी.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीते 6 महीने पहले पर्यटकों के पंसदीदा ईको पार्क धनौल्टी को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब अनलॉक प्रक्रिया की नई गाइडलाइन के तहत ईको पार्क को फिर से खोल दिया गया है. जिसके बाद पहाड़ घूमने के शौकीन पर्यटक अब धनौल्टी की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकेंगे.

पर्यटकों के लिए खुला धनौल्टी ईको पार्क.

ये भी पढ़ेंःआज से खुले मल्टीप्लेक्स, असमंजस में संचालक

ईको पार्क समिति के सचिव तपेंद्र बेलवाल ने बताया कि कोरोनाकाल में पार्क बंद रहने से आंतरिक हरियाली के स्वरूप में और निखार आया है. जो पर्यटकों को खूब भायेगा. साथ ही ईको पार्क समिति की ओर से पारित प्रस्ताव पर वन प्रभाग मसूरी के अनुमोदन के बाद पार्क घूमने के शुल्क में भी बढ़ोत्तरी की गई है. ऐसे में बच्चों को 10 रुपये की जगह अब 25 रुपये चुकाने होंगे. जबकि, व्यस्कों को 25 की बजाय 50 रुपये देने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details