टिहरी: जिले में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें वे खुद की सैलरी से अपनी विधानसभा के हाईस्कूल व इंटर में टॉप करने वाले वच्चों को भारत दर्शन करवाएंगे.
इस संबंध में उन्होंने नई टिहरी स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जो बच्चे टॉप करेंगे, उनको हर साल वे अपने खर्च पर कहीं न कहीं भ्रमण करवाएंगे. ताकी बच्चों का मानसिक विकास हो सके और वे देश के बारे में जान सकें.