उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में देवोजीत ने जीता कांस्य पदक, उत्तराखंड का बढ़ाया मान - Devojit won bronze medal

राष्ट्रीय स्तर की यह तीरंदाजी प्रतियोगिता महाराष्ट्र में आयोजित हुई. जिसमें देशभर से कई छात्रों ने हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में देवोजीत रावत ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता है.

evojit-won-bronze-medal-in-national-archery-competition
देवोजीत ने जीता कांस्य पदक.

By

Published : Apr 1, 2022, 4:50 PM IST

टिहरीःउत्तराखंड में प्रतिभावानों की कमी नहीं है.भिलंगना ब्लॉक निवासी देवोजीत रावत ने राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. देवोजीत की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देनें वालों का तांता लग गया है. वहीं, क्षेत्रवासी और उनके परिजनों को भी उनपर गर्व है.

देवोजीत रावत मूल रूप से भिलंगना के जोगियाड़ा के निवासी हैं. उनके पिता का नाम पूरब सिंह व माता का नाम संगीता देवी है. देवोजीत डीएसबी ऋषिकेश में 9वीं कक्षा में पढ़ता है और उसने स्कूल की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन इंडिया द्वारा किया गया था.

पढ़ें-नैनीताल हाईकोर्ट ने एलटी भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाई, याचिका की खारिज

यह राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता महाराष्ट्र में हुई. जिसमें देशभर से कई छात्रों ने हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में देवोजीत रावत ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर कांस्य पदक जीता है. इनकी चाची सीता रावत वर्तमान में देवलंग भिलंगना से जिला पंचायत सदस्य हैं तथा चाचा भजन रावत सामाजिक कार्यकर्ता हैं . उनकी इस उपलब्धि से प्रदेश में खुशी की लहर है. हर कोई देवोजीत के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details