टिहरीःउत्तराखंड में प्रतिभावानों की कमी नहीं है.भिलंगना ब्लॉक निवासी देवोजीत रावत ने राष्ट्रीय स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कास्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. देवोजीत की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देनें वालों का तांता लग गया है. वहीं, क्षेत्रवासी और उनके परिजनों को भी उनपर गर्व है.
देवोजीत रावत मूल रूप से भिलंगना के जोगियाड़ा के निवासी हैं. उनके पिता का नाम पूरब सिंह व माता का नाम संगीता देवी है. देवोजीत डीएसबी ऋषिकेश में 9वीं कक्षा में पढ़ता है और उसने स्कूल की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर फील्ड आर्चरी एसोसिएशन इंडिया द्वारा किया गया था.