उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी: देवलसारी महादेव पहुंची देव याचना यात्रा, डबल इंजन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Congress's Dev Yachna Yatra News

कांग्रेस की देव याचना यात्रा गुरुवार को टिहरी जनपद के घनसाली ब्लॉक से देवलसारी महादेव पहुंची. इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Dev Yachna Yatra News
देव याचना यात्रा

By

Published : Feb 20, 2020, 10:52 PM IST

टिहरी: केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस की देव याचना यात्रा टिहरी जनपद के घनसाली ब्लॉक से देवलसारी महादेव पहुंची. जिसके बाद पूर्व काबीना मंत्री प्रसाद नैथानी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में जाखणीधार के नीलकण्ठ महादेव मंदिर में जनसभा की गई. किशोर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होते हुए भी विकास का पहिया जाम है. भाजपा जनता को छलने का काम कर रही है.

यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि कांग्रेस देव याचना यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगी. यात्रा एक महीने तक पूरे गढ़वाल और कुमाऊं के विभिन्न हिस्सों में जाएगी.

नीलकण्ठ महादेव मंदिर पहुंची देव याचना यात्रा.

ये भी पढ़ें:देश-दुनिया की दस बड़ी खबरें एक नजर में

वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है. महंगाई अपने चरम पर है. बावजूद राज्य सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त है. प्रदेश कांग्रेस के सचिव कुलदीप पवार और दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष पदम सिंह कुमाई, पूर्व प्रदेश सचिव पंकज रतूड़ी ने भी भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार पूर्ववर्ती सरकारों की नवरत्न कंपनियों को बेचने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details