धनौल्टी: जन समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों का उदासीन रवैया एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर थत्यूड़ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. तहसील दिवस के मौके पर ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम धनौल्टी के द्वारा लोनिवि थत्यूड़ को 12 दिसंबर को स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जब वहां पर तहसीलदार पहुंची तो लोनिवि का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था.
पहले तो थत्यूड़ लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर निर्माणाधीन तुरतुरिया-दबाली मोटरमार्ग की शिकायत के जवाब में कार्य प्रगति पर होने की बात बताकर शिकायतकर्ता और ग्रामीणों को गुमराह किया गया, जिसकी पुनः ग्रामीणों ने 8 दिसंबर को धनौल्टी में आयोजित तहसील दिवस पर शिकायत की, जहां एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने लोनिवि अधिकारियों को 12 दिसंबर के दिन मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए, लेकिन बड़ी हैरत की बात है कि आज 12 दिसंबर को जब तहसीलदार शिप्रा वर्मा मोटरमार्ग के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंची तो लोनिवि थत्यूड़ का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला.