उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसडीएम के आदेश के बावजूद निरीक्षण स्थल पर नहीं पहुंचे PWD अधिकारी, तहसीलदार ने जताई नाराजगी - Dhanaulti Public Works Officer

तहसील दिवस के मौके पर ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम धनौल्टी के द्वारा लोनिवि थत्यूड़ को 12 दिसंबर को स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज जब वहां पर तहसीलदार पहुंची तो लोनिवि का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था.

धनौल्टी
निरीक्षण स्थल पर नहीं पहुंचे PWD अधिकारी

By

Published : Dec 13, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 2:33 PM IST

धनौल्टी: जन समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियों का उदासीन रवैया एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर थत्यूड़ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. तहसील दिवस के मौके पर ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम धनौल्टी के द्वारा लोनिवि थत्यूड़ को 12 दिसंबर को स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जब वहां पर तहसीलदार पहुंची तो लोनिवि का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था.

निरीक्षण स्थल पर नहीं पहुंचे PWD अधिकारी, तहसीलदार ने जताई नाराजगी

पहले तो थत्यूड़ लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर निर्माणाधीन तुरतुरिया-दबाली मोटरमार्ग की शिकायत के जवाब में कार्य प्रगति पर होने की बात बताकर शिकायतकर्ता और ग्रामीणों को गुमराह किया गया, जिसकी पुनः ग्रामीणों ने 8 दिसंबर को धनौल्टी में आयोजित तहसील दिवस पर शिकायत की, जहां एसडीएम रविन्द्र जुवांठा ने लोनिवि अधिकारियों को 12 दिसंबर के दिन मोटरमार्ग का स्थलीय निरीक्षण के दौरान मौजूद रहने के निर्देश दिए, लेकिन बड़ी हैरत की बात है कि आज 12 दिसंबर को जब तहसीलदार शिप्रा वर्मा मोटरमार्ग के स्थलीय निरीक्षण पर पहुंची तो लोनिवि थत्यूड़ का कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला.

निरीक्षण स्थल पर नहीं पहुंचे PWD अधिकारी

ये भी पढ़ें:फर्जी आधार कार्ड के साथ नेपाली नागरिकों का भारत में प्रवेश जारी, सो रहे अधिकारी

जिसके बाद तहसीलदार ने जेई और एई से फोन पर संपर्क कर मौके पर ना आने का कारण पूछा तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नही मिला. तहसीलदार ने बताया कि मोटरमार्ग के निर्माण कार्य मे विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. कई जगह मार्ग पर मलबा पड़ा है. मोटरमार्ग का समरेखण भी ढंग से नहीं किया गया है. डंपिंग जोन भी नियमानुसार नहीं बनाए गए हैं, जिसमे विभागीय लापरवाही सामने आ रही हैं

ग्रामीणों का कहना है कि जब एसडीएम के आदेशों को भी विभागीय अधिकारी तब्बजों नही दे रहे हैं तो फिर आम लोगों के साथ विभागीय अधिकारियों के व्यवहार का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो लोनिवि के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Dec 13, 2020, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details