टिहरी: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, नागणी में ढाई करोड़ के घोटाले के खुलासे के बाद अब ग्रामीणों ने बैंक प्रबंधन और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. चम्बा के पास नागणी में आयोजित महापंचायत नागणी में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक की. ग्रामीणों ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक नागणी के द्वारा फर्जी तरीके से किसानों को अनुदान के नाम पर दलाल के माध्यम से ऋण दिए जाने की बात सामने आई है.
अब उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ग्रामीणों को चुप कराने में लगा है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने दलालों के माध्यम से गांव के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के नाम पर ऋण निकालकर ढाई करोड़ से अधिक का घोटाला किया है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की.