उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी डीएम की फर्जी आइडी बनाकर व्हाट्सएप पर मांगा गिफ्ट, जांच में जुटी एसओजी - Demand for gift by making fake ID of Tehri DM Saurabh Gaharwar

टिहरी डीएम सौरभ गहरवार की फर्जी आईडी बनाकर जिला अस्पताल के सीएमएस से गिफ्ट की मांग की गई. जिला अस्पताल के सीएमएस ने तुरंत मामले की सूचना डीएम को दी. जिसके बाद डीएम सौरभ गहरवार ने टिहरी एसएसपी को मामले में जांच के आदेश दिये हैं.

Gift sought on WhatsApp by making fake id of Tehri DM
टिहरी डीएम की फर्जी आइडी बनाकर व्हाट्सएप पर मांगा गिफ्ट

By

Published : Aug 14, 2022, 10:27 PM IST

टिहरी: डीएम की फर्जी आईडी बनाकर व्हाट्सएप पर गिफ्ट मांगने का मामला सामने आया है. टिहरी डीएम डॉ सौरभ गहरवार की फर्जी आईडी और फोटो लगाकर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय से गिफ्ट की मांग की गई. मामले को गंभीरता से लेते हिए टिहरी एसएसपी ने एसओजी को मामले के जांच के निर्देश दे दिये हैं.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय के साथ-स साथ-साथ अन्य अधिकारियों को भी इस तरह के फर्जी मैसेज आए हैं. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को सावधान रहने की अपील की है. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अमित राय ने बताया उन्हें व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. उस नंबर की डीपी में टिहरी डीएम डॉक्टर सौरभ गहरवार की फोटो लगी थी. उनका नाम भी लिखा था. उन्होंने बताया कि फर्जी आईडी बनाने वाले ने कभी एसएसपी तो कभी पिथौरागढ़ के डीएम की डीपी व नाम लिखकर लोगों को फंसाने का काम कर रहा है.

पढे़ं-ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद रोशनाबाद पहुंची हॉकी टीम की हैट्रिक गर्ल, हुआ जोरदार स्वागत

टिहरी डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने इस मामले में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर को सूचना दी. साथ ही उक्त नंबर का पता लगाने के लिए भी कहा. टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि डीएम की फोटो लगाकर गिफ्ट मांगने के मामले में उक्त नंबर पर कॉल की गई तो वहां बंद आ रहा है. एसओजी को इस मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details