टिहरीः कोरोना वायरस (Covid-19) को खतरे को देखते हुए उत्तराखंड को लॉकडाउन किया गया है, लेकिन एक युवती दिल्ली से कर्फ्यू होने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर नई टिहरी पहुंची है. जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो युवती सकपका गई. वहीं, पुलिस ने उसे बौराड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया. डॉक्टरों ने युवती को अपने घर में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते आवाजाही पूरी तरह से बंद है और टिहरी जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिससे लोग बाहर से न आ सके. साथ ही आने वाले लोगों का चेक पोस्ट पर चेकिंग किया जा रहा है, लेकिन इंडिगो फ्लाइट कंपनी में काम करने वाली एक युवती दिल्ली से कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन कर नई टिहरी पहुंची है.