धनोल्टी:क्षेत्र में भारी बर्फबारी से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख करने लगे हैं. मामला बेलगर नदी के किनारे पर बसे रिहायसी इलाके का है. जहां एक हीरण मकान की रेलिंग में बुरी तरह फंसने से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय निवासी रमेश रावत और कबीर पवार ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को बाहर निकाला गया. स्थानीय द्वारा घायल हिरण को प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंप दिया गया.
रिहायसी इलाके में घुसा हिरण, रेलिंग में फंस कर हुआ घायल - Snowfall in Dhanaulti
भारी बर्फबारी और ठंड सिर्फ इंसान के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी भारी मुसीबत बनी हुई है. जिसके कारण जंगली जानवर रिहायशी इलाको की तरफ रुख करने लगे हैं.
हिरण हुआ घायल
बीते दिनों क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी और ठण्ड से इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. जंगलों में बर्फबारी के कारण जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख करने लगे है. ऐसा ही एक मामला आज सुबह देखने को मिला. जहां बेलगर नदी के किनारे बसे मकान की रेलिंग में एक हिरण बुरी तरीके से फंस गया था.
एक घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद हिरण को बाहर निकाला गया. घायल हिरण को प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया.