उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाही! NGT के नियमों को ताक पर रखकर झील में डाला जा रहा मलबा - ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे निर्माण

ऑल वेदर रोड निर्माणदायी संस्था द्वारा NGT के नियमों की धज्जियां उठाई जा रही है. यहां स्यांसू, ढिकियारा गाड़, उनियाल गांव, मंजियाड़ी गदेरा, सरोट आदि स्थानों में मलबा टिहरी बांध झील में डाला जा रहा है.

झील में डाला जा रहा मलबा.

By

Published : Sep 19, 2019, 8:16 PM IST

धनौल्टी: केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजक्ट ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. वहीं, निर्माणदायी संस्था द्वारा सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर मलबा सीधे झील में डाला जा रहा है. जो भविष्य में बड़ी आपदा का कारण बन सकता है.

झील में डाला जा रहा मलबा.

मामला ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का है. जहां ऑल वेदर रोड निर्माणदायी संस्था द्वारा NGT के नियमों की धज्जियां उठाई जा रही है. यहां स्यांसू, ढिकियारा गाड़, उनियाल गांव, मंजियाड़ी गदेरा, सरोट आदि स्थानों में मलबा टिहरी बांध झील में डाला जा रहा है. जबकि, स्थानीय प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है.

यह भी पढ़ें-सेना प्रमुख ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन, ब्रह्मकपाल में किया पिंडदान

स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माणदायी कम्पनी के द्वारा मलबे को ओवर डंप किया हुआ है. जो सीधे झील में डाला जा रहा है. जोकि आने वाले समय में बड़ी आपदा का कारण बन सकता है.

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि निर्माणदायी संस्था को झील और नदी में मलबा न डालने के सख्त आदेश दिये गए हैं. अगर कहीं नियमों की अनदेखी की जा रही है, तो इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details