उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डायरिया से महिला की मौत, 15 नए मामले सामने आने से गांव में हड़कंप - प्रतापनगर नगर सी.एच,सी.

टिहरी के उपली रमोली पंडर गांव में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा. अभी तक गांव में 15 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. वहीं एक 42 वर्षीय महिला की मौत भी हो चुकी है.

डायरिया से हुई महिला कि मौंत

By

Published : Aug 15, 2019, 1:38 PM IST

टिहरीः उत्तराखंड में डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला टिहरी के उपली रमोली पंडरगांव से सामने आया है. जहां एक महिला की डायरिया से मौत हो गई. इलाके में अभी भी कई लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं.

जानकारी के मुताबिक उपली रमोली पंडरगांव में डायरिया से 15 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएचसी प्रतापनगर से 8 लोगों की एक टीम को गांव भेजा गया है, जहां बीमारों को इलाज किया जा रहा है.

डायरिया से हुई महिला कि मौंत

वहीं डॉक्टर रानी के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है. उल्टी दस्त से ग्रसित लोगों का इलाज चल रहा है. प्रशासन की ओर से तहसीलदार एसडी चौरसिया भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

इस दौरान समाजसेवी देवी सिंह पवार ने सीएचसी लमगांव से डॉक्टरों की टीम को अपनी गाड़ी से गांव तक पहुंचाया और रोगियों का हाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details