उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाइक समेत नदी में गिरा युवक, शव बरामद - टिहरी ताजा समाचार

थत्यूड़-ढाणा मोटर मार्ग में बेलघर पुल के पास बेलघर नदी में एक युवक का शव पड़ा मिला. शव के साथ ही नदी में बाइक भी पड़ी मिली. युवक की शिनाख्त उत्तरकाशी के नरेश कोहली के रूप में हुई है.

belghar river
बेलघर नदी

By

Published : Jan 14, 2022, 8:05 AM IST

धनौल्टीःटिहरी के जौनपुर विकासखंड के थत्यूड़ बाजार के थत्यूड़-ढाणा मोटर मार्ग में एक युवक का शव बेलघर नदी में पड़ा मिला. साथ ही शव के साथ ही उसकी बाइक भी नदी से मिली है. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी थत्यूड़ थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया. युवक फोटोग्राफी का काम करता है और एक बुकिंग में गया था.

थाना थत्यूड़ पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, पहले शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने ट्रेसिंग शुरू की, जिसके बाद शव की शिनाख्त 25 वर्षीय नरेश कोहली ग्राम कोट थाना धरासू जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः सोनीपत से चोपता घूमने आया पर्यटक खाई में गिरा, मौके पर हुई मौत

थानाध्यक्ष मनीष नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है. उधर, परिजनों ने बताया कि नरेश फोटोग्राफर है. वह बीते दिन थत्यूड़ एक बुकिंग में गया था. शाम को उसे घर लौटना था, जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन फोन पर संपर्क करते रहे, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details