टिहरी: कांडीखाल गांव के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. बताया जा रहा शव काफी पुराना है.
जिले के कांडीखाल के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का काफी पुराना शव मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुछ महिलाएं सुबह घास काटने जंगल गई थी, तभी महिलाओं को जंगल में शव दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने घर आकर इस बात की जानकारी अन्य लोगों को दी.