टिहरी:नई टिहरी में 8 दिन पूर्व तहसील प्रतापगर के ग्राम रिडोली गांव से लापता हुए युवक का शव बीते मंगलवार को सांदणा गांव के पास झील किनारे से पुलिस ने बरामद किया. रिंडोली गांव निवासी 24 वर्षीय राजेश बीती तीन मार्च को लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी युवक के पिता ने पिपलडाली चौकी में दर्ज करवाई थी.
टिहरी झील किनारे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - टिहरी शव बरामद
टिहरी झील के किनारे आठ दिन से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
Tehri Dead Body
पढ़ें- हरिद्वार: शाही स्नान से पहले सन्यासी अखाड़ों में ध्वजा की स्थापना, जानिए महत्व
पुलिस भी युवक की खोजबीन में लगी थी. बीती मंगलवार को पुलिस ने युवक का शव सांदणा गांव में झील के किनारे बरामद किया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पिपलडाली पुलिस चौकी प्रभारी मयंक त्यागी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसका शव बीते दिन बरामद किया गया. अभी तक परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है.