टिहरी:घनसाली विधानसभा में साधन सह समिति मैगाधार की उपशाखा गोदाधार अखोड़ी के मिनी बैंक में लाखों के घोटाले का मामला सामने आया था. जिसके बाद बैंक उच्चाधिकारी ने ग्राहकों को उनका पैसा दिसंबर तक लौटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन ग्राहकों को अभी तक उनका पैसा नहीं मिला है. जिसे लेकर उनमें काफी रोष है. ऐसे में बुधवार को ग्राहकों ने दो बैंक कर्मचारियों को बैंक के अंदर बंधक बना लिया. उनका आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने 70 लाख से अधिक की जमा धनराशि को हड़प कर भारी घोटाला किया है.
बता दें कि, मिनी बैंक गोदाधार करीब 20 साल से संचालित है. यहां स्थानीय लोगों के सेविंग, एफडी, पेंशन और रोजगार गारंटी के करीब 70 लाख की धनराशि जमा है. पिछले एक साल से ग्राहक अपना पैसा निकालने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे थे, लेकिन बैंक कर्मी उनका पैसा नहीं लौटा रहे थे. ग्राहकों की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई. जिसमें पाया गया कि एक कर्मचारी ने बैंक से पैसे का गबन किया है. जिसकी 8 माह पूर्व मौत हो गई थी.