धनौल्टीःटिहरी गढ़वाल के धरवाल गांव के 9 वर्षीय आशीष का शव करीब 18 घंटे बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने टिहरी झील से बरामद कर लिया है. आशीष रविवार शाम नहाने के दौरान टिहरी झील में डूब गया था. आशीष की टिहरी झील में डूबने की सूचना उसके बड़े भाई ने लोगों को दी थी. इसके बाद लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों के साथ मिलकर झील में आशीष की देर शाम तक काफी तलाश की, लेकिन देर शाम तक भी आशीष का कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया था.
सोमवार सुबह टिहरी झील में आशीष को ढूंढने के लिए फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया. झील में एसडीआरएफ के डीप डायवर्स व छाल थाना पुलिस की रेस्क्यू टीम ने घंटों की खोजबीन के बाद गहराई से आशीष का शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःटिहरी झील में नहाने के दौरान डूबा 9 साल का बच्चा, घंटों खोजबीन के बाद नहीं चला पता