धनौल्टीःटिहरी बांध झील में नहाने के दौरान एक 9 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. बालक अपने भाई के साथ नदी से सटे खेतों में भैंस चराने गया था. घटना की सूचना मिलते ही थाना छाम की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ और गोताखोरों ने अलग-अलग टीम बनाकर झील में बच्चे की तलाश की लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया. फिलहाल अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है. सोमवार सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा.
टिहरी झील में नहाने के दौरान डूबा 9 साल का बच्चा, घंटों खोजबीन के बाद नहीं चला पता - धरवाल गांव
टिहरी के धरवाल गांव का 9 वर्षीय आशीष टिहरी झील में डूब गया. आशीष अपने भाई के साथ झील के किनारे खेतों में भैंस चराने गया था. काफी खोजबीन के बाद भी आशीष का कुछ पता नहीं चल पाया है.
घटना के मुताबिक, रविवार शाम को टिहरी के धरवाल गांव का 9 वर्षीय आशीष पुत्र अमृतपाल झील में नहाते समय डूब गया. आशीष अपने भाई के साथ नदी किनारे भैंस चराने गया था. लोगों का कहना है कि आशीष व उसका भाई खेलते-खेलते झील में नहाने निकल गए. नहाते समय आशीष झील में कुछ दूर निकल गया और धीरे-धीरे आंखों से ओझल हो गया. घटना की सूचना आशीष के भाई ने अन्य लोगों को दी. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर तुरंत रिस्पांस करते हुए पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया.
ये भी पढ़ेंःWATCH: डाबरकोट में धुंए के गुबार के साथ जमींदोज हुई पहाड़ी
टीम द्वारा झील में आशीष को काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन आशीष का कुछ पता नहीं चल पाया. ज्यादा अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा. सोमवार सुबह दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा. वहीं, आशीष के डूबने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा. घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. आशीष के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.