टिहरी:भारत का पहला सिंगल संस्पेशन डोबरा चांठी पुल पर बिछी मस्टिक के जोड़ो में दरार पड़ने लगी है, जिससे मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कम्पनी की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि पुल के उद्घाटन को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ. यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. पुल का उद्घाटन सीएम ने 8 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस से एक दिन पहले किया था.
टिहरी झील के ऊपर बने देश के सबसे लंबे सिंगल लेन 'डोबरा चांठी सस्पेंशन ब्रिज' के ऊपर बिछे मास्टिक के जोड़ों में दरार पड़ने से जनता में आक्रोश होने लगा है. जनता निर्माणदायी गुप्ता कंपनी पर सवाल खड़े करने लगी है. इसके साथ ही लोगों ने कंपनी के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. डोबरा चांठी पुल का निर्माण 2005 में शुरू किया गया था और इसे बनने में 15 साल का समय लगा. 8 नवंबर 2020 को इसका उद्घाटन होने के बाद जनता के लिए खोल दिया.