टिहरी: जोशीमठ जैसे हालात उत्तराखंड के कई इलाकों में बनते जा रहे हैं. वहीं अब टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल के पास बने हेलीपैड में भी दरारें पड़नी शुरू हो गईं हैं. हेलीपैड पर पड़ी दरारें लगातार चौड़ी होती जा रही है. इस हेलीपैड का निर्माण 13 साल पहले लोक निर्माण विभाग चंबा ने किया था. स्थानीय जनता ने मांग की है कि तत्काल इस हेलीपैड को दुरुस्त किया जाए.
13 साल पहले उत्तराखंड सरकार ने इस हेलीपैड का निर्माण पर्यटक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कराया था, ताकि पर्यटक यहां से डोबरा चांठी पुल के साथ-साथ टिहरी झील का आनंद भी ले सकते हैं. इसके अलावा इमरजेंसी में भी यहां पर हेलीकॉप्टर उतारा जा सके. क्योंकि आपदा के समय यहां हेलीकॉप्टर आसानी से उतारा जा सकता है.
पढ़ें- CM Dhami on Paper Leak: 'मैं भी पेपर लीक केस की CBI जांच कराना चाहता हूं, लेकिन...'