टिहरीःउत्तराखंड में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. इधर, चारधाम यात्रा भी शुरू हो गयी है. लिहाजा, लाखों लोगों के उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है. ऐसे में कोरोना को लेकर दहशत और बढ़ गई है. इसी बीच बाकी जिलों की तरह टिहरी जिले में भी कोविड बूस्टर डोज का अकाल पड़ गया है. जिसके चलते लोगों को बूस्टर डोज नहीं लग पा रही है.
टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी में बूस्टर डोज की कमी के चलते लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही बैरंग लौटना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो बूस्टर डोज लगवाने के लिए अस्पताल पहुंचे थे, उन्हें यहां आकर पता चला कि बूस्टर डोज ही उपलब्ध नहीं है. ऐसे में वो बैरंग ही वापस लौट कर आ गए. जब उन्होंने टिहरी सीएमओ मनोज जैन से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में ही बूस्टर डोज उपलब्ध नहीं है. अभी बूस्टर डोज की डिमांड की गई है, जैसे ही बूस्टर डोज उपलब्ध होगी, उसके बाद वैक्सीनेशन शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःदेश में नहीं थम रही रफ्तार, कोरोना के 7 हजार से ज्यादा केस आए सामने