टिहरी:कोरोना महामारी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना और लॉकडाउन का असर सभी वर्गों पर पड़ा है. उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्रों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बात करें टिहरी झील की तो यहां भी गर्मियों के मौसम में इलाका पर्यटकों से गुलजार रहता था लेकिन कोरोना लॉकडाउन के कारण झील वीरान पड़ी हुई है.
बता दें कि, कोरोना के कारण टिहरी झील पर बोट व्यवसाय को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. दो महीने से अधिक का समय हो गया है लेकिन नावें झील के किनारे खड़ी हैं.