उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़े टेंडर को लेकर ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों ने तानी मुट्ठी, जानिए क्यों कर रहे विरोध - टिहरी में ठेकेदारों का प्रदर्शन

टिहरी में बड़ी निविदाओं के खिलाफ ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधि मुखर हो गए हैं. उनका साफ कहना है कि सिंचाई विभाग बड़े कामों का टेंडर निकालता है. जिससे स्थानीय और छोटे ठेकेदारों को काम नहीं मिल पाता है. बड़े ठेकेदार काम करने के बाद चले जाते हैं और जब कोई टूट-फूट होती है तो विभाग को इन ठेकेदारों से काम करवाने के लिए बार-बार पत्र लिखना पड़ता है. जबकि, छोटे ठेकेदार तत्काल काम कर देते हैं.

public representatives protest
ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों ने तानी मुठ्ठी

By

Published : Oct 14, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 2:15 PM IST

टिहरीःजहां एक तरफ सिंचाई विभाग की नवनिर्मित नहरों के लिए सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशियां छाई हुई हैं तो वहीं दूसरी ओर इन नहरों के निर्माण के लिए विभाग की ओर से लगाई गई बड़ी निविदाओं से स्थानीय ठेकेदार और जनप्रतिनिधियों में रोष है. सिंचाई विभाग के खिलाफ ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों ने विरोध जताया है. इसी कड़ी में उप खंड सिंचाई कार्यालय घनसाली में जनप्रतिनिधियों और ठेकेदार संघ के सदस्यों ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य धनपाल नेगी (Congress leader Dhanpal Negi) के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार संघ के तमाम पदाधिकारियों ने बताया कि जब छोटे काम होते हैं तो सिंचाई विभाग ठेकेदारों से 3 साल की उधारी पर काम करवाता है. जब बड़े काम होते हैं तो विभाग इनको बड़ी निविदाओं में शामिल कर देते हैं. जिससे छोटे तबके के ठेकेदार काम नहीं कर पाते हैं और बाहर के बड़े ठेकेदार निविदा डाल देते हैं.

बड़े टेंडर को लेकर ठेकेदार संघ और जनप्रतिनिधियों ने तानी मुट्ठी.
ये भी पढ़ेंः टिहरी PWD के बाहर ठेकेदारों का धरना, शासन के सामने रखी ये 4 मांगें

ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बड़ी-बड़ी निविदाएं लेने वाले बड़े ठेकेदारों के सामने छोटे और स्थानीय ठेकेदारों को नुकसान होता है. बड़े ठेकेदार काम करने के बाद चले जाते हैं और बीच में जब कोई टूट-फूट होती है तो विभाग को इन ठेकेदारों से काम करवाने के लिए बार-बार पत्र लिखना पड़ता है. छोटे-छोटे ठेकेदारों से अगर काम करवाया जाए तो वे विभाग का तुरंत काम करवा देते हैं. इसलिए सरकार से उनकी अपील है कि वो स्थानीय स्तर पर छोटे-छोटे ठेके की निविदा करवाएं. जिससे छोटे-छोटे ठेकेदारों को रोजगार भी मिलेगा.

Last Updated : Oct 14, 2022, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details