टिहरी: मामला प्रताप नगर के बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल का है.16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने पुल का दौरा किया था. चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए थे कि पुल तय समय पर पूरा बन जाना चाहिए. जिसे देखते हुए निर्माण एजेंसियां दिन-रात पुल पर कार्य करने में लगी हैं.
पुल पे डोबरा की ओर से 33 डेक और चांठी की ओर से भी 33 डेक बिछाए जा चुके हैं. कुल 132 प्लेटें अब तक बिछाई जा चुकी है. 21 डेक बिछाई जानी बाकी है. पुल के सेफ्टी ऑफिसर के अनुसार 42 प्लेटें हैं व 21 डेक को एक महीने के भीतर जोड़ दिया जाएगा.