उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात दिन चल रहा डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य, ये है वजह - निर्माण कार्य

16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने डोबरा चांठी पुल का दौरा किया था. चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए थे कि पुल तय समय पर पूरा बन जाना चाहिए. जिसके बाद से निर्माण कार्य में तेजी आई है. अप्रैल 2020 तक पुल को आम जनमानस की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरे जोर पर.

By

Published : Aug 22, 2019, 11:57 PM IST

टिहरी: मामला प्रताप नगर के बहुप्रतीक्षित डोबरा चांठी पुल का है.16 अगस्त को पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने पुल का दौरा किया था. चीफ इंजीनियर ने निर्देश दिए थे कि पुल तय समय पर पूरा बन जाना चाहिए. जिसे देखते हुए निर्माण एजेंसियां दिन-रात पुल पर कार्य करने में लगी हैं.

पुल पे डोबरा की ओर से 33 डेक और चांठी की ओर से भी 33 डेक बिछाए जा चुके हैं. कुल 132 प्लेटें अब तक बिछाई जा चुकी है. 21 डेक बिछाई जानी बाकी है. पुल के सेफ्टी ऑफिसर के अनुसार 42 प्लेटें हैं व 21 डेक को एक महीने के भीतर जोड़ दिया जाएगा.

डोबरा चांठी पुल का निर्माण कार्य पूरे जोर पर.

यह भी पढ़ें-अटल आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने पर बृजेश अस्पताल पर कार्रवाई, होगी वसूली

बता दें कि 2006 में इस पुल को स्वीकृति मिल गई थी. 2006 से लेकर 2018 तक इस पर काम शुरू हुआ और बंद हुआ. लेकिन अब 2018 के बाद लगातार उस पर कार्य चल रहा है. अप्रैल 2020 तक पुल को आम जनमानस की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details