उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी अफसरों की नई करतूत, जलकुर नदी में ही बना डाली सिंचाई नहर - टिहरी न्यूज

टिहरी में सिंचाई विभाग के अफसरों ने सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम किया है. विभाग ने जलकुर नदी के बीच सिंचाई नहर का निर्माण करावा दिया है.

जलकुर नदी के बीच में कराया सिंचाई नहर का निर्माण

By

Published : Jul 17, 2019, 12:32 PM IST

टिहरी:सरकारी धन को कैसे ठिकाने लगाया जाता है ये कोई सिंचाई विभाग से सीखे. मामला प्रतापनगर विकासखंड के जलकुर नदी का है. जहां सिंचाई विभाग ने जान बूझकर नदी के बीच में ही सिंचाई नहर का निर्माण करवा दिया, जबकि जलकुर नदी में हर बरसात के सीजन में बाढ़ आती है और बाढ़ में जलकुर नदी सब कुछ बहाकर ले जाती है. ऐसे में विभाग की सिंचाई नहर कैसे सुरक्षित रह पाएगी ?

जलकुर नदी के बीच में कराया सिंचाई नहर का निर्माण

पढ़ें- BCCI ने उत्तराखंड के 9 मैदानों को टूर्नामेंट के लिए पाया फिट, खेली जा सकती है दिलीप ट्रॉफी

इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिंचाई विभाग ने जलकुर नदी में सिंचाई नहर का निर्माण जानबूझकर करवाया है और अधिकारियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत सरकारी धन को ठिकाने लगाने का काम किया है. सिंचाई विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर नहर का निर्माण कराया है. एक महीने बाद उसका नामोनिशान आपको मिलेगा या नहीं, ये बड़ा सवाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details