टिहरी: उत्तराखंड में टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ने वाला देश का सबसे लंबा सिंगल लेन डोबरा-चांठी झूला पुल बनकर तैयार है. इस पुल के निर्माण का सपना 14 साल के लंबे इंतजार के बाद साकार हो सका और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जल्द ही इसका लोकार्पण करेंगे.
लेकिन, इससे पहले ही डोबरा-चांठी पुल पर आवागमन की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने डोबरा पुल का गेट खोलने की मांग की. लेकिन, जब पीडब्ल्यूडी ने गेट नहीं खोला तो उन्होंने गेट को तोड़ दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कांग्रेसियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी.
14 साल में बनकर तैयार हुआ टिहरी के 'सपनों के पुल' पर अभी लोड टेस्टिंग चल रहा है. लेकिन, कांग्रेसी इसके बिना ही आवाजाही की मांग कर रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि आवागमन शुरू न होने के कारण प्रताप नगर के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में सरकार जल्द से जल्द इसपर फैसला ले. कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय का कहना है कि आज हमने पुल का उद्घाटन कर दिया है. इस दौरान सरकार यदि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई करती है तो उसके परिणाम ठीक नहीं होंगे.