देहरादून:उत्तराखंड में इनदिनों सियासत अपने चरम पर है. जहां कांग्रेस अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान राज्य और केंद्र सरकार की नाकामियों को गिनाने में लगी है. वहीं, बीजेपी चुपचाप कांग्रेस के घर में सेंधमारी में जुटी है. खबर है कि पुरोला से कांग्रेस विधायक रामकुमार जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि राजकुमार दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वह लंबे समय से कांग्रेस पार्टी में अपनी उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं. हालांकि, कांग्रेस ने अपने विधायक के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को अफवाह करार दिया है.
उत्तराखंड कांग्रेस को चुनावों से पहले बड़ा झटका लगने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पुरोला से विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. उधर, चर्चाएं हैं कि कांग्रेस विधायक दिल्ली में मौजूद है और जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इसे अफवाह करार दिया है.