धनौल्टी: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा उत्तराखंड दौरे पर निकले हुए हैं. इस कड़ी में आज वह थौलधार के कंडीसौड़ पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने करण माहरा का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान माहरा ने अपनी बात वंदेमातरम् और भारत माता की जय के नारों के साथ शुरूआत की. उन्होंने कहा कि जो अच्छे होगें कारवां से जुड़ते जाएंगे, जो बुरे होंगे वो झुकते चले जाएंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की.
उन्होंने कहा आज हमारे नारों को चुराकर भाजपा मुखौटा बनाकर घूम रही है, लेकिन हम समझ नहीं रहे हैं. आज हमें जरूरत है, कांग्रेस के मूल सिद्धांत को समझने की. मैं गांव-गांव जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहता हूं और कहना चाहता हूं कि मायूस होने की जरूरत नहीं है. मैं अंतिम कार्यकर्ता के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस फिर से मजबूती के साथ उभरेगी.
उन्होंने कहा आज जरूरत है कि कांग्रेस द्वारा किए गए विकास कार्यों को कार्यकर्ताओं को बताने की. आज देश एवं प्रदेश में जो भी बड़े-बड़े विकास कार्य और संस्थान खडे़ हुए हैं, उनमें किसी न किसी कांग्रेस नेता के नाम के नींव का पत्थर जरूर होगा. भाजपा हर चुनाव एजेंडा बदल-बदल कर चुनाव लड़ रही है. कभी कालेधन के नाम पर कभी महंगाई के नाम पर, कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर तो, कभी सांप्रदायिकता के नाम पर, लेकिन हमें समझना होगा.
देश और प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. मेक इन इंडिया की बात करने वाली भाजपा का डिजिटल इंडिया का कैशलेस योजना चाइना का पेटीएम चला रहा है. सरदार पटेल की मूर्ति चाइना से बनवाई गई. ऐसे अनेको अनेक उदाहरण हैं. इनकी करनी और कथनी में अंतर है. आज यदि भाजपा डरती है तो केवल राहुल गांधी से क्योकि भाजपा की आईटी सेल राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर रही है और तोड़ मरोड़ कर वीडियो वायरल कर रही है.