उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोंग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर लगाया मुनाफाखोरी का आरोप, पेट्रोल पंप के बाहर दिया धरना - केंद्र सरकार

टिहरी में उत्तराखंड के पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और गंभीर आरोप लगाए.

Tehri Congress Protest
टिहरी कांग्रेस प्रोटेस्ट

By

Published : Jul 6, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:40 PM IST

टिहरी: कांग्रेसियों ने बौराड़ी पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल की कीमतों को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर पर्चे बांटकर उपभोक्ताओं को महंगे तेल में सरकार के खेल को समझाने का काम किया. इसके अलावा चंबा व भागीरथीपुरम में भी पेट्रोल पपों पर धरना प्रदर्शन किया.

बौराड़ी पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि कांग्रेस के दौर में मामूली वृद्धि पर हायतौबा मचाने वाली भाजपा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम मामूली होने पर जनता से मुनाफाखोरी की जा रही है. उधर, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चम्बा के पेट्रोल पंप पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की.

कोंग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर लगाया मुनाफाखोरी का आरोप.

पढ़ें- उत्तराखंडः सरकार को आईना दिखाती एक सड़क ऐसी भी, जहां हुआ 'अनोखा' विकास

भागीरथीपुरम में कांग्रेस कमेटी व राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ के बैनर तले टिहरी पेट्रोल पंप पर दर्जनों युवाओं के साथ सांकेतिक धरना दिया गया, जिसमें कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व राजीव गांधी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर गरीब व कोरोना से सताई जनता को और अधिक सताने का काम किया है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details