उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस बना रही रणनीति, टिहरी में कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन - सोनिया गांधी की ईडी में पूछताछ

उत्तराखंड कांग्रेस अब खुद को मजूबत करने में जुट गई है. साथ ही कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, लचर प्रशासनिक तंत्र का आरोप लगाकर इन्हें मुद्दा बनाकर बीजेपी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बना रही है. टिहरी में कांग्रेसियों ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में सरकार का पुतला फूंका.

tehri congress Protest
टिहरी में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jul 28, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 1:18 PM IST

रुद्रप्रयाग/टिहरीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खराब परफॉर्मेंस के बाद अब कांग्रेस खुद को मजबूत करने में जुटी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेसियों को संगठित कर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कमर कस ली है. साथ ही राज्य व केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने के लिए रणनीतियां तैयार की जा रही हैं. उधर, टिहरी में कांग्रेसियों ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पूछताछ को लेकर प्रदर्शन किया.

रुद्रप्रयाग में कांग्रेस खुद को मजबूत करने में जुटीःवर्तमान में उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन के 21 सांगठनिक जिलों समेत 225 ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी को सक्रिय किया जा रहा है. पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में मजबूत संगठन के ढांचे की तैयारी जोरों पर चल रही है, जिसमें पार्टी के सभी वर्गों से जुड़े कार्यकर्ताओं को कार्य करने का मौका मिलना तय है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि पार्टी हाईकमान की ओर से लंबे समय से पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है, जो अब धरातल पर नजर आती दिखाई देगी.

टिहरी में कांग्रेस का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ेंः'तानाशाही हुकूमत हमारे हौसलों को नहीं कुचल पाएगी', पुलिस हिरासत से हरदा की हुंकार

उन्होंने कहा कि करन माहरा ने बिना रुके और बिना समय गंवाए पार्टी में जान फूंकने के लिए राज्य का तूफानी दौरा किया और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली है. अब पार्टी की आगे की रणनीति को तैयार करना शुरू किया. साथ ही कहा कि राज्य में जनविरोधी सरकार के काले कारनामों को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस, बीजेपी को घेरने का मन बना चुकी है. कांग्रेस की प्रमुख प्राथमिकताओं में महंगाई, बेरोजगारी, राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, लचर प्रशासनिक तंत्र, भाई भतीजावाद, किसानों की समस्याएं को नजरअंदाज करने वाली सरकार को चैन से नहीं रहने देना है.

टिहरी में कांग्रेस का प्रदर्शनः नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय बुलाया जा रहा है. जिसे लेकर कांग्रेसियों में भारी नाराजगी है. इसी कड़ी में टिहरी के हनुमान चौक पर कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी कर धरना दिया. साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका. कांग्रेसियों का कहना है कि बीजेपी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह सब कर रही है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details