उधम सिंह नगर/मसूरी/टिहरीःपेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस अब केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. शुक्रवार को भी प्रदेशभर में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही कई जगहों पर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी पुतला फूंका. वहीं, उन्होंने चीन विवाद पर केंद्र से जबाब भी मांगा.
रुद्रपुर
डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुट गई है. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अच्छे दिन को लेकर मातम भी मनाया. जिसके बाद उन्होंने बाइक की शव यात्रा भी निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा.
ये भी पढ़ेंःखटीमा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, सरकार का फूंका पुतला
मसूरी
देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर मसूरी शहर कांग्रेस ने शहीद स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही उत्तराखंड सरकार से रोडवेज बसों के बढ़े हुए किराए को तत्काल वापस लेने की मांग की. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. मसूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम है, लेकिन मोदी सरकार देश की जनता को गुमराह कर तेल के दाम लगातार बढ़ा रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.
काशीपुर
काशीपुर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर लोनिवि गेस्ट हाउस पर विरोध-प्रदर्शन का एलान किया था, लेकिन पुलिस-प्रशासन से उन्हें अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अब्दुल कादिर के आवास पर कांग्रेसियों ने अपना विरोध जताया. उधर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने निवास स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना दिया. वहीं, कांग्रेसियों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला भी फूंका.