उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन - डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी

उत्तराखंड में कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार का पुतला फूंककर तेल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की.

congress protest
कांग्रेस प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2020, 10:11 PM IST

उधम सिंह नगर/मसूरी/टिहरीःपेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस अब केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. शुक्रवार को भी प्रदेशभर में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही कई जगहों पर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी पुतला फूंका. वहीं, उन्होंने चीन विवाद पर केंद्र से जबाब भी मांगा.

महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन.

रुद्रपुर
डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर अब विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में जुट गई है. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय रुद्रपुर में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अच्छे दिन को लेकर मातम भी मनाया. जिसके बाद उन्होंने बाइक की शव यात्रा भी निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा.

ये भी पढ़ेंःखटीमा: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सड़क पर उतरी कांग्रेस, सरकार का फूंका पुतला

मसूरी
देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर मसूरी शहर कांग्रेस ने शहीद स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही उत्तराखंड सरकार से रोडवेज बसों के बढ़े हुए किराए को तत्काल वापस लेने की मांग की. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लद्दाख में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. मसूरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बहुत कम है, लेकिन मोदी सरकार देश की जनता को गुमराह कर तेल के दाम लगातार बढ़ा रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं.

काशीपुर
काशीपुर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर लोनिवि गेस्ट हाउस पर विरोध-प्रदर्शन का एलान किया था, लेकिन पुलिस-प्रशासन से उन्हें अनुमति नहीं मिली. जिसके बाद युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अब्दुल कादिर के आवास पर कांग्रेसियों ने अपना विरोध जताया. उधर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रभात साहनी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने निवास स्थान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांकेतिक धरना दिया. वहीं, कांग्रेसियों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला भी फूंका.

टिहरी
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कहा कि देश के पीएम अपने मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता की मन की बात नहीं करते हैं. साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है. किशोर उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस चीन-विवाद मामले पर केंद्र सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन सरकार कुछ सच भी तो बताएं.

ये भी पढ़ेंःदेहरादून: कांग्रेसियों ने गलवान में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

प्रतापनगर
लंबगांव में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. जिला अध्यक्ष कपिल जोशी ने कहा कि देश में कोविड-19 की त्रासदी के कारण आम जनता परेशान है, साथ ही बेरोजगार भी है, लेकिन केंद्र सरकार देश में महंगाई को बढ़ाती जा रही है.

खटीमा
गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को खटीमा स्थित शहीद स्मारक में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी है. साथ ही देश की रक्षा में अपनी शहादत देने वाले वीर सैनिकों की हमेशा ऋणी रहेगी.

बिना अनुमति के साईकिल रैली निकालने पर मुकदमा दर्ज
खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के साईकिल रैली निकालना महंगा पड़ गया. बीते 23 जून को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खटीमा मुख्य चौक से तहसील तक पेट्रोल-डीजल दामों के बढ़ोत्तरी के खिलाफ साइकिल रैली निकाली थी, लेकिन बिना अनुमति और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने पर पुलिस ने कांग्रेस महामंत्री भुवन कापड़ी समेत 21 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details